राजस्थान में तूफान के साथ भयंकर बारिश।
दिनांक-21-06-2022 को राजस्थान में 30 से 45 मिनट तक भयंकर आंधी के साथ बारिश और तूफान चलता रहा जबरदस्त तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। आगे दिनांक 22-06-2022, 23-06-2022 को भी बारिश आने की पुख्ता संभावना है। इसमें अभी नुकसान की हमारे पास कोई खबर नही हैं।