घर में समस्या आने का मेन कारण है क्या ?अपने दिमाग का सही प्रयोग करें।

आज मैं ऐसा आर्टिकल लिखने जा रहा हूं जिसके बारे में सभी लोग जानना भी चाहते हैं और थोड़ी सी जानकारी से अनेकों जानकारियां अपने आप आपके दिमाग में उतरने लगेंगी हमारे मस्तिष्क और स्मरण शक्ति से जुड़ी हुई बातें तो चलिए जानते हैं कुछ प्रश्ननो के उत्तर। कल्पना जागृति क्या है ? क्या हमारे दिमाग पर दूसरे का हक़ या हावी हों सकता है? हा अगर आपके पास अंदर के विचारो से लड़ने की शक्ति नहीं है तो आप पर उसके विचार हावी हो सकते हैं। जो आपसे मानसिक रूप से जुड़ा हो। डबल दिमाग किसे कहते हैं? 1 आप कुछ भी कर रहे हो वह काम न कर पाना दूसरे तरीके से उस काम को कर देना डबल दिमाग की गिनती में आता है। जैसे आप एक्स वाई जेड कोई भी काम कर रहे हैं आप सोच रहे हैं ऐसा करूंगा उस तरीके से नहीं होकर दूसरे तरीके से हो जाना इसे ही कहते हैं डबल दिमाग। 2 आपके मन में एक विचार न होते हुए अनेकों विचार चलते रहना एक विचार आने पर, किसी काम को शुरू करने पर विचारधाराओं का चलना और उस काम को छोड़कर दूसरे काम में लग जाना। इसलिए इसका इलाज यही होगा कि आप अपने हाथ से जो काम कर रहे हो वर्तमान में उसी को करते रहे जैसे आपके मन में विचारों का