नाई री जान में सैंग ठाकर।
शब्दार्थ:- नाई की बारात में आये हुए सब लोग ठाकुर जाति के(उच्च कुल /जाति के) हैं।
भावार्थ :- निर्बल या कम सक्षम व्यक्ति के हितार्थ काम में कोई भी सहयोग करने को राजी नहीं है।
मिन्नी र खेल हुवे , उंदरा रो घर भांगे।
शब्दार्थ:- बिल्ली के खेल-खेल में चूहे का बिल टूट जाता है।
भावार्थ :- समर्थ और सक्षम व्यक्ति का ऐसा व्यहवहार जिसमें उसको तो आनंद मिले परन्तु निर्बल व्यक्ति का बहुत अधिक नुक्सान हो जाये।
दाई सुं पेट थोड़ो'ई छानों रेवै ।
शब्दार्थ:- दाई से पेट नहीं छुपाया जा सकता है।
भावार्थ :- अनुभवी व्यक्ति से किसी बात का भेद छुपाया नहीं जा सकता है।
लाडू री कोर में कुण खारो,कुण मीठो ?
शब्दार्थ:-लड्डू की ग्रास में कौनसा भाग खारा और कौनसा भाग मीठा ?
भावार्थ :- बगैर पक्षपात के सभी के साथ समान व्यहवार करना, सबको एक समान मानना। ⬅️पीछे और पढ़ें🇮🇳आगे और पढ़ें➡️
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ConversionConversion EmoticonEmoticon