अभी तक केंद्र सरकार आने के बाद हमने किसी भी तरह का घोटाला होने की बात नहीं सुनी अगर आपने सुनी हो तो हमें बताएं।
अब बात आती है महंगाई पर सवाल उठाने की तो महंगाई क्यों बढ़ रही है, इस कारण को जानना हमारा कर्तव्य बनता है, उसके बाद उस पर टिप्पणी करना भी हमारा कर्तव्य बनता है। जो सही है, वह सही है और जो गलत है, वह गलत है आज के समय में डरने की आवश्यकता नहीं खुलकर सामने आ सकते हो।
हमें खुद को समझना है इस चीज को कि हमें क्या करना है; अगर सरकार कुछ गलतियां कर रही है तो उन पर टिप्पणियां करना भी हमारा कर्तव्य बनता है, टिप्पणियां करने कि हमें आजादी भी है, और टिप्पणियां करनी भी चाहिए। मगर इसके लिए पहले हमें पूख्ता जानकारी की आवश्यक्ता होती है।
हमारी संख्या ज्यादा है टीके कम है जैसे-जैसे टिके आएंगे वैसे-वैसे हमें पता चलता रहेगा और धीरे-धीरे हम सबको टीके लग जाएंगे।
मैं वहां पहुंचा परिवार मेरे साथ था मगर इतनी भीड़ देखकर मैंने एक फोटो लि और वहां से निकल गया। क्योंकि इस भीड़ में रुकना ठीक नहीं था। वहां हमें बताया गया कि यहां सिर्फ 200 डोज (वैक्सिंन) आने वाले हैं जिसमें से 100 टिके जो 45 के ऊपर वाले हैं, उनके हैं और जो 18 से 45 के बीच में है उनके लिए 100 टीके उपलब्ध हैं। मुझे वहां यह जानकारी मिली मैं वहां इस भीड़ को देखकर तुरंत अपने परिवार के साथ घर के लिए रवाना हो गया।
0 टिप्पणियाँ