अगर आप रेल में सफर करने वाले हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आपको यह मालूम ही है कि कभी भी किसी भी तरह का काम हो जाता है। और सफर करना पड़ता है, सफर करने के लिए टिकट चाहिए, टिकट लाने के लिए अनेक जगहों पर जाना पड़ता हैं जैसे रेलवे स्टेशन, किसी डीलर से या फिर ईमित्र आदि से।
आप स्टेशन से लेंगे तो चार्ज नहीं लगेगा मगर स्टेशन तक जाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी या किराया लगाना पड़ेगा नहीं तो अपनी मोटरसाइकिल का तेल जलाना पड़ेगा और किसी कारणवस स्टेशन नहीं जा पा रहे हैं और आप बाजार से या ईमित्र से टिकट ले रहे हैं या किसी डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद रहे हैं तो आपसे वह चार्ज जरूर लेगा, अगर आप चार्ज देना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए नहीं है, अगर आप चार्ज नहीं देना पसंद करते हैं और कम पैसों में टिकट बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, उसके लिए हमें क्या करना है। आईआरसीटीसी (Irctc) में एक साइट है जहां से हमें हमारी खुद की आईडी बनानी है।
यहां खुल जाती है हमारी घरेलू ID यह डिस्ट्रीब्यूटर आईडी नहीं है, यह आपके पर्सनल काम के लिए ID दी जाती है, जिससे कि आप अपने घर में रहकर टिकट बना सकते हो और कहीं भी सफर कर सकते हो इस आईडी से आप कहीं का भी प्लेन टिकट भी बना सकते हो और भी अन्य सुविधाएं इसमें है जो आप ID बनाने के बाद में आपको पता चल जाएगी।
हमारी आईडी किस तरह से बनेगी ?
सबसे पहले आपको Irctc.co.in में लॉगइन होना है लॉगइन होने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट पर जाने के बाद आपको।
यहां किसी भी तरह का नया अपडेट आता है उसके बारे में बताया जाता है। जिसको आप पढ़ लीजिए और ओके बटन पर क्लिक कर दीजिए अगर आपको ओके बटन नहीं दिखाई दे रहा है। तो साड़ी पहने नीचे डिब्बे में दिशा जी नाम से हेल्प के लिए खड़ी रहती हैं। उनके ठीक ऊपर रेड कलर में क्रॉस का निशान है उस क्रॉस के निशान को जब कट करेंगे तो यहा ओके का बटन आपको दिखाई देगा अब आप ओके कीजिए।


अब आप को फिर से अपनी फीलिंग भरनी है, सफर कौन कर रहा है, आप उस फोरम में कौन जाने वाला है, उसका नाम लिख दीजिए उसकी उम्र लिखनी है, सही-सही भरनी है उसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बाकी आप से जो कुछ भी मांगा जा रहा है उसे भर दीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपकी बारी आती है पेमेंट देने की अब आपको यहां पर पेमेंट देना है आप भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, एटीएम या डेबिट कार्ड इन सब की सहायता से पेमेंट कर सकते हो, आपको यहां पर पेमेंट का ऑप्शन है, उस पर आप पेमेंट किस चीज से कर रहे हो यूज कर लीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अगर आपने एटीएम डेबिट कार्ड से पेमेंट किया है तो आपको एटीएम नंबर, उसकी डेट और सीवीवी नंबर डालकर सबमिट करना है उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को डालकर सबमिट कीजिए।
भीम यूपीआई ऐड्रेस से पेमेंट किया है तो आपको एक मैसेज आएगा उस मैसेज के लिंक पर क्लिक कीजिए या फिर आप कौन से भीम यूपीआई से कर रहे हो पेमेंट, उस पर क्लिक करोगे तो आप डायरेक्ट उस पेज पर पहुंच जाओगे जहां आप से पिन मांगा जाएगा पिन डालते ही आगे का ऑप्शन आपको दिखाई देगा कि आप इन्हें पेमेंट कर रहे हैं, ओके करेंगे तो आपको भीम यूपीआई के पासवर्ड डालने के लिए बोलेगा भीम यूपीआई पासवर्ड डालकर pay now करोगे वहीं रुकना है बैक नहीं आना है बैक ऑटोमेटिक हो जाएगा अगर आप बैक कर देते हो तो पेमेंट नहीं हो पाएगा अधूरा रह जाएगा इन बातों का ध्यान रखें ऑटोमेटिक बैक होते ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है।
अब आपको अपना irctc का पासवर्ड डालने को बोलेगा सो आपको irctc मे रजिस्टर कर रहे थे तब मैसेज के थ्रू आपको id पासवार्ड दिया था वह पासवार्ड डालें, केपचा सही डालकर नीचे डिब्बे मे पढ़कर टिक का निशान सावधानी से लगा दें और सबमिट कर दे। आप को मैसेज के थ्रू और ईमेल के थ्रू सारी डिटेल भेज दी जाती है। जिसका आप प्रिंट भी निकाल सकते हो। इस तरह से दोस्तों हमें टिकट बना लेनी है।
टिकट कैंसिल कैसे करें ?
आईआरसीटीसी में लॉगिन कीजिए आपके ट्रांजैक्शन में जाइए वहां पर आप ने क्या-क्या काम किया है सारी जानकारियां दिखाई देंगी वहीं पर आपने जो टिकट बनाई है वह भी दिखाई देगी उसे ओपन कीजिए या आपके होम पेज में डेसबोर्ड में भी आपकी टिकिट दिखाई देगी, उस टिकट को ओपन कीजिए अब यहां पर ऑप्शन ढूंढिए कैंसिल टिकीट, कैंसिल के बटन पर क्लिक कीजिए जो आपसे डिटेल मांगी जा रही है कारण पूछा जा रहा है वह डाल दीजिए और सबमिट कर दीजिए आपका पेमेंट आपके बैंक में 5 से 7 दिन में रिटर्न कर दिया जाएगा और आपकी टिकट का मैसेज आपको मिल जाएगा कि आप की टिकट कैंसिल हो चुकी है।
जरूरी सूचना।
आप की निजी जानकारी किसी को शेयर ना करें जैसे आपके एटीएम कार्ड की सीवीवी नंबर ओटीपी आदि की जानकारियां कभी भी किसी को नहीं बताएं सुरक्षित रहें सुखी रहें।
अगर हमारी जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
0 टिप्पणियाँ