श्री श्याम मंदिर दिनांक 11 नवम्बर 2020 से आम दर्शनार्थियों हेतू दर्शन के लिए फिर से खोला गया ! गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देश के अनुसार जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ दर्शन की व्यवस्था की जाएगी!
सभी भक्तो के दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है ! बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश नही मिलेग !
दर्शंनार्थियो के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना अनिवार्य होगा
*ग्रूप बुकिंग के अंतर्गत सभी दर्शनार्थी को उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर दर्शन लिंक प्राप्त होगा
बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश नही मिलेगा !
आप हमारी वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं !
एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी !
कृपया इन उक्त दिवसों में बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल www.youtube.com/ShriShyamDarshan पर कर सकेंगे !
दर्शन की यह प्रणाली पूर्ण रूप से स्थाई है और भक्तों की सुविधार्थ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी अग्रिम सूचना के आधार पर परिवर्तन किए जा सकते हैं !
दर्शन का समय निम्नानुसार होगा :-
प्रातः 8:00 से 9:00 एवं 9:00 से 10:00
10:00 से 11:00 एवं 11:00 से 12:00 तक
शाम 4:00 से 5:00 एवं 5:00 से 6:00
7:00 से 8:00 एवं 8:00 से 9:00 तक
दर्शनों की बुकिंग से पूर्व निम्न जानकारी को अवश्य ध्यान में रखें :-
बुकिंग दर्शन फार्म भरते समय अंकित मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है !
आप अपने दर्शन समय की अवधी में ही पहुंचें, अन्यथा आप दर्शनों से वंचित रह जाएंगे !
दर्शन रजिस्ट्रेशन फार्म भरने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आप उक्त तिथि व समय पर दर्शन करने जरूर पहुंचेंगे..
कुछ प्रेमी दर्शन बुकिंग वाले सज्जन के स्थान पर दूसरे प्रेमी को भेजने का प्रयास करते हैं.. ऐसा कदापि मान्य नहीं होगा !
एक बार जिस प्रेमी का दर्शन बुकिंग फार्म भरा गया वह 28 दिन तक पुनः फार्म नहीं भर पायेगा एवं दर्शन बुकिंग कैंसिल भी नहीं हो पायेंगे, अतः अपना दर्शन बुकिंग फार्म भरने से पूर्व अपनी तिथि व समय सुनिश्चित अवश्य कर लें.. कहीं ऐसा ना हो आपकी लापरवाही की वजह से कोई और प्रेमी दर्शनों से वंचित रह जाये..
श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित समय में सीमित संख्या में भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था की गई है!
प्रत्येक भक्तों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा वह सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा दर्शन करने की लाइन एवं हर भीड़ भाड़ वाली जगह सामाजिक दूरी बनाए रखें !
यदि कोई व्यक्ति जुकाम खांसी या बुखार से पीड़ित है तो वह मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा!
श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल गाड़ी में अथवा रुकने के स्थान पर उतारकर आने होंगे !
मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व हाथ पैर साबुन से धोकर आए !
प्रतीक्षा स्थल पर प्रवेश से पूर्व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है !
मंदिर परिसर में घंटी बजाना, प्रसाद चढ़ाना,ध्वजा, फूल माला एवं इत्र लाना सख्त मना है !
मंदिर परिसर में ग्रिल दरवाजे अथवा अन्य किसी भी वस्तु को छूना सख्त मना है !
मंदिर परिसर में रुकना सख्त मना है !
दर्शन के पश्चात तुरंत निकास द्वार की ओर प्रस्थान करें !
सभी भक्तों से अनुरोध है कि इस महामारी के समय में मंदिर कमेटी एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें !
आप श्री बाबा श्याम के दर्शनों के प्रति बने नियमोँ का पालन करते हुए बाबा श्याम की विशेष कृपा के पात्र बनें
10 साल से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी!
आपको नीचे जानकारी दी गई है उस हिसाब से अपनी जानकारी भर दर्शन के लिए बुकिंग प्राप्त कर सकते हैं।
Your Name
Contact No
Email ID
Aadhaar Card Number
Note: भारत के बाहर से आए सभी श्याम प्रेमियों को ईमेल आईडी डालना आवश्यक है!
Book darshan पर क्लिक करके बुकिंग कर ले
« Prev Post
Next Post »
ConversionConversion EmoticonEmoticon