उन्हें सही जगह पर अर्जित करें ताकि आप की शक्तियां बढ़ती रहे
कोरोना से इस तरह करें बचाव
अगर आपको नींबू की याद आ जाए या नींबू दिखाई दे आपने हाथ भी नहीं लगाया लेकिन आपका मुंह लार से भर जाता है ठीक इसी तरहआपको अच्छी सोच रखनी चाहिए व अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए।
आपको समझ आ रहा होगा कि हम क्या कहना चाहते हैं।
हमारे शरीर में अनेकों शक्तियां मौजूद हैं पर हम उन्हें अपने कर्मों से दबा देते है अगर आप की शक्तियां भी नष्ट हो रही है तो उन्हें जागृत करना शुरू कर दें।
इस तरह से करें अपनी शक्तियों को जागृत
1 मुझ में अच्छे संस्कार हैं
2 मेरे कर्म सदा अच्छे रहते हैं
3 मैं अपने से बड़ों की इज्जत और सम्मान करता हूं
4 मुझे किसी चीज या बुद्धि का घमंड नहीं है
5 मैं पैसे वाला हूं
6 मैं आगे बढ़ने की कला जानता हूं
7 मेरे पास सब कुछ है किसी चीज की कमी नहीं
8 मैं शक्तिशाली हूं सब कुछ कर सकता हूं
9 मैं गरीबों की सहायता में तत्पर रहता हूं
10 मुझ में किसी भी तरह का रोग नहीं है मैं निरोग हूं
11 मैं रोज भगवान का ध्यान करता हूं
नींबू या अन्य खाने की चीजों से हमारे शरीर में हलचल होती है तो हम ऊपर बताए उपायों से अपने आपको क्यों नहीं बदल सकते जरूर बदल सकते हैं और अपनी गरीबी को मात दे सकते हैं मगर आपको कर्म करते रहना है।
हम किसी न किसी शक्ति से जरूर जुड़े हुए हैं या तो परमात्मा की शक्तियों से या सांसारिक शक्तियों से हमारा मन मस्तिष्क जुड़ा हुआ है हमें पता नहीं होता
मेरा नाम ओमप्रकाश शर्मा है
आपको हमने शक्तियों को संचार करने के टिप्स बताए हैं अगर आपको अच्छे लगे हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर ले ताकि आपको हमारे पोस्ट की सबसे पहले नोटिफिकेशन मिले और आपके ज्ञान में वृद्धि होती रहे धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon