मस्से क्यों होते हैं क्या आप जानते हैं कि मस्से होने का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा papilloma वायरस होता है जो आमतौर पर पिगमेंट कोशिकाओं का एक समूह होता है मस्से देखने में काले भूरे रंग के होते हैं अगर इनका ठीक समय पर इलाज न कराया जाए तो यह कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकते हैं हालांकि आयुर्वेद की मदद से इनका इलाज किया जा सकता है
आइए जानते हैं घर बैठे मस्सों का इलाज।
1 केले से मस्सों का इलाज

केले के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं जो मस्सों को दूर करने में मदद करते हैं मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आपको बस केले के छिलके को रातभर मस्सों पर लगाकर छोड़ना होगा ऐसा करने से एक रात में ही आप मस्सों की परेशानी से निजात पा सकते हैं।
2 आलू से मस्सों का इलाज

केले के अलावा मस्सों को दूर करने के लिए आप आलू का सहारा भी ले सकते हैं इसके लिए आप आलू को छील कर उसका पेस्ट अपने मस्सों पर लगाएं ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप के मस्से दूर हो जाएंगे
3 घी से मस्सों का इलाज

मस्सों को दूर करने के लिए चुना और घी बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से भी फायदा मिलता है
नोट -याद रखें मस्से हटाने के लिए दिए गए उपायों को इस्तेमाल करने से पहले अपने स्क्रीन पर पेच टेस्ट जरूर कर लें ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है आपको किसी चीज से एलर्जी हो
पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कर दीजिए धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ